PWC Report, India Likely to surpass UK In world's 5th Largest Economy. As per the report, UK and France shifts places owning to similar level of development and roughly equal population. India climbs up the ranking and is likely to be permanent.
#India #Britain #Economy
पीडब्ल्यूसी की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत अब ब्रिटेन को पछाड़कर दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की तैयारी में है । 2019 में ही भारत इस उपलब्धि को हासिल कर लेगा । बता दें कि देश की अर्थव्यवस्था में सुधार हुआ है और विकास दर में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है । इस खबर से मोदी सरकार को जरूर फायदा पहुंचेगा ।